बापू व शास्त्री जी के आदर्श को आत्मसात करने की जरूरत

0
gandhi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने महात्मा गांधी व शास्त्री के आदर्शाें को आत्मसात करने पर बल दिया। मौके पर गांधी के भजन व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसके पूर्व बच्चों ने पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाल स्वच्छता हरियाली और जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। इसके बाद विद्यालयों में गांधी कथा का वाचन प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कराया गया। शिक्षकों ने बापू की पाती, एक था मोहन पुस्तक के प्रथम कहानी का वाचन किया। इसमें शिक्षक एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसके अलावा विद्यालयों में लेख एवं भाषण प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद,चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित किए गए। बापू से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाराजगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापाली,राजकीय मध्य विद्यालय महाराजगंज, आर्य कन्या बालिका मध्य विद्यालय, सिहौता बंगरा मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जंगली बरहम आदि विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रखंड मुख्यालयस स्थित गांधी शांति उद्यान में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। माल्यार्पण करने वालों में विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, बीडीओ नंद किशोर साह, सीओ रवींद्र राम, जगदीश सिंह, हरिशंकर आशीष, पवन कुमार,श्यामदेव राय, परशुराम सिंह आदि शामिल थे। बसंतपुर मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम परिसर में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संकल्प यात्रा निकाली। इस दौरान सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। मौके पर भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसके अलावा उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय, प्रोजेक्ट यमुना बालिका उच्च विद्यालय समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali