गुठनी में बाइक सवार से टकराई नीलगाय, बाइक सवार दोनों युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के समीप हुयी सड़क हादसे में गुठनी से मैरवा जा रहे दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना की कारण बनी नीलगाय की भी मौके पर मौत हो गयी.इस हादसे में मौत के शिकार दोनों युवक गुठनी के तेनुआ स्थित स्टार कम्प्यूटर के मालिक व कर्मचारी है. इनकी पहचान स्टार कंप्यूटर के मालिक सह गुठनी बाजार निवासी नमीलाल मद्धेशिया के पुत्र विशाल कुमार (27) व दूसरे की पहचान श्रीकलपुर गांव निवासी कृष्णा तिवारी के पुत्र शिवम तिवारी के रूप में हुयी. शिवम अपने नाना के घर तेनुआ में रहकर स्टार कंप्यूटर में ऑपरेटर का काम करता था. घटना सोमवार दोपहर उस समय हुयी जब दोनों युवक लैपटॉप व उसका चार्जर बनवाने मैरवा जा रहे थे. अभी वह गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के सामने पहुंचे ही थे कि नीलगाय तेजी से सड़क पार करते समय अचानक बाइक से जा टकरा गयी. नीलगाय व बाइक सवार युवकों की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों सहित नीलगाय की भी मौत मौके पर हो गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

accident

ग्रामीणों ने बताया दोनों युवक बाइक से मैरवा की तरफ जा रहे थे कि अचानक नीलगाय सड़क पार करते वक्त उनलोगों पर जम्प लगा दी.ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गुठनी थाना को दी और मौके पर पहुंचे एएसआई शिवमंगल पासवान ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को बोलेरो से गुठनी अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दोनों युवकों की पहचान में घंटों लग गये और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने और मृतक के पॉकेट से मिले चेक के आधार पर हुयी. पहचान होते ही दोनों युवकों के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये. परिजनों के बिलाप से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया. थाने के एसएसआई शिवमंगल पासवान, मोहन पासवान व राजेश कुमार ने दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान भेजने का कोशिश किया तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने प्राकृतिक आपदा से मिलने वाली सहयोग राशि को देने के बाद शव को ले जाने की मांग रखा. ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम भी पहुँच गये.