नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्मः 6 एजेंडों पर लगी मुहर….CM नीतीश के ‘स्वतंत्रता सेनानी पिता’ की प्रतिमा स्थल पर हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह

0

पटना: नये साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई। मंत्रिपरिषद की बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी।बिहार नगर पालिका अधिनियम-2007 के आलोक में एक नए नगर निकाय का गठन एवं तीन नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार की स्वीकृति दी गई है। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह, वैद्य शहीद नाथुन प्रसाद यादव, शीलभद्र याजी, मोगल सिंह, एवं डूमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर में प्रतिमा स्थल बनाने और हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किए जाने को भी स्वीकृति दी गई है। बता दें, स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनकी प्रतिमा बख्तियारपुर में लगी है। अब उसी प्रतिमा स्थल पर हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह आयोजित किये जायेंगे। बिहार पेशा कर नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई है .कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के आश्रितों को 4 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 105 करोड़ रुपए अग्रिम की स्वीकृति दी गई है .वही ₹50000 की दर से कोरो नावायरससे मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान देने के लिए ₹20करोड़ की स्वीकृति दी गई है। बिहार में राजस्व वृद्धि के लिए बिहार ईख नियमावली-1978 के नियम उपनियम में प्रथम अनुज्ञप्ति शुल्क, नवीकरण शुल्क में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया है।