महिलाओं की मांग पर नीतीश कुमार ने की शराबबंदी लेकिन अब शराब के नशे में गिरफ्तार हुई महिला, वकील भी निकला शराबी

0

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले महिलाओं की मांग पर बिहार में शराबबंदी की हो लेकिन बिहार की महिलाएं भी शराब पीने में पीछे नहीं हैं। मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट का है जहां कानून का पाठ पढ़ाने वाले एक अधिवक्ता को कोर्ट परिसर में ही शराब का जाम छलकाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है, बताया जा रहा है कि पीरबहोर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर करवाई की है जिसमे वकील उपेंद्र कुमार नशे के धुत में पाया गया वही ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।गिरफ्तार नशे में धुत अधिवक्ता उपेंद्र कुमार गोपालपुर थाना क्षेत्र के जकरियापुर गांव का रहनेवाला है। जो कि पटना व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस करता था। जहां पर नशे की हालत में पाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी तरफ पीरबहोर थाना क्षेत्र के भवर पोखर की रहने वाली महिला भी नशे के हालत में पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत महिला को ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद महिला पर मद्य निषेध कानून के तहत धाराओ में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।