UP चुनाव में CM नीतीश-आरसीपी…..दोनों के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब होने पर उठे सवाल…..आखिर क्या है माजरा….

0

यूपी चुनाव में बिहार की सत्ताधारी जेडीयू के दो सबसे बड़े नेता यूपी में चुनाव प्रचार करने नहीं जायेंगे।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सबसे खास व मोदी कैबिनेट में मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने आप को यूपी चुनाव प्रचार से अलग कर लिया है। जानकारों का कहना है कि इन दोनों नेताओं को रिजल्ट के बारे में बखूबी पता है, लिहाजा इन दो नेताओं ने अपने आप को अलग कर लिया है। वैसे यूपी में जाकर योगी सरकार की नाकामी को गिनाने पर बीजेपी का कोपभाजन बनना पड़ सकता है। ऐसे में इन दोनों ने अपना नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखने से मना कर दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जदयू के स्टार प्रचारकों की सूची में न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम शामिल है और ना ही केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जगह दी गई है. जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार को देश के मुख्य चुनाव आयुक्त को स्टार प्रचारकों की सूची भेज दी है।

दरअसल उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जेडीयू ने चुनाव आय़ोग को अपने स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है. जेडीयू ने 15 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आय़ोग को सौंपी है. इस सूची को देखकर जो पहली बात सामने आ रही है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में प्रचार करने नहीं जायेंगे. उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है।