बगहीं नर्सरी चंवर में उपलाते शव को देख मचा हड़कंप

0
savh
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को किया बरामद
  • शव के पॉकेट से मिले मोबाइल से की जा रही है शिनाख्त
  • कागजी करवाई कर शव भेजा गया पोस्टमॉर्टम में सिवान

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगहीं नर्सरी चंवर में सोमवार की सुबह एक शव को उपलाते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया. चंवर में शव उपलाने की खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते चंवर के पास लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि शव चंवर के बीचों-बीच होने से कोई भी शव के समीप जाने से कतरा रहा था. सूचना मिलने पर चंवर के पास पहुंचे स्थानीय मुखिया संदेश महतो ने सूचना बसंतपुर पुलिस को दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना पर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद दलबल के साथ बगहीं चंवर के समीप पहुंचे व लोगों से जानकारी ले कर शव को चंवर से निकालने में जुट गई. स्थानीय मुखिया के सहयोग से पुलिस ने दो मजदूरों को चंवर के पास बुलाया व मजदूरों ने पानी मे घुसकर काफी मशक्कत के बाद शव को किनारे लाया. चंवर से निकला शव लगभग 30 वर्ष के एक युवक का था. जिसकी शिनाख्त जुटे लोग भी नही कर पाए.

चंवर से निकले युवक के शव से काफी बदबू आ रही थी. ऐसा लग रहा था की युवक की मौत एक सप्ताह पहले ही हुई होगी. मृतक के शरीर पर काले रंग का फुल पैंट व उजले रंग का गंजी था व उसका जीभ बाहर निकला हुआ था. शव की हालत देख मौके पर जुटे ग्रामीण दबी जुबान युवक की हत्या गला दबाकर कर देने की चर्चा कर रहे थे. मृतक के पॉकेट से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद कर कागजी कारवाई पूरी कर सोमवार की दोपहर शव को चौकीदारों के साथ पोस्टमॉर्टम में सिवान भेज दिया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया की अज्ञात मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.