बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, आरसीपी सिंह समेत कई दिग्गजों की सीटें हो रहीं खाली

0

पटनाः बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो रहा है. 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा. बिहार में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह, मीसा भारती समेत कई दिग्गजों की सीटें खाली हो रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राज्यसभा चुनाव के लिए 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी और तीन जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. दस जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी.

बिहार की पांच सीटें अहम

15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है इसमें बिहार की पांच सीटें हैं. यह पांच सीटें काफी अहम हैं. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकाल जुलाई में पूरा होगा. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और बीजेपी से गोपाल नारायण सिंह एवं सतीश चंद्र दुबे का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है. एक सीट शरद यादव की है. राज्यसभा में संसदीय दल के तत्कालीन नेता और वर्तमान में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह की अनुशंसा पर सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यह सीट चार दिसंबर 2017 से ही खाली था.

राज्यों के नाम और वहां की सीटों की संख्या

  • उत्तर प्रदेश- 11
  • महाराष्ट्र- 6
  • तमिलनाडु- 6
  • आंध्रप्रदेश- 4
  • बिहार- 5
  • झारखंड- 2
  • राजस्थान- 4
  • पंजाब- 2
  • हरियाणा- 2
  • उत्तराखंड- 1
  • कर्नाटक-4
  • ओडिशा- 3
  • मध्यप्रदेश- 3
  • तेलंगाना-2
  • छत्तीसगढ़- 2