सीवान में महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर जंक्शन पर अलर्ट रहे पदाधिकारी

0
siwan jn

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे चंन्द्र वीर रमण ने गुरुवार को गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी-इंदारा-फेफना-बलिया-बकुलहां-छपरा-सिवान रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान छपरा जंक्शन का निरीक्षण करते हुए वे सिवान होकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

महाप्रबंधक सिवान जंक्शन पर नहीं रूके लेकिन, जंक्शन पर निरीक्षण को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा तैयारी की गई थी। सभी अधिकारी जंक्शन पर अलर्ट रहे। जन संपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा-सिवान-गोरखपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने हेतु रवाना हुए।