बृहस्पतिवार की रात, काली रात साबित होगी 508 प्रत्याशियों के लिए, भाग्य का फैसला शुक्रवार को, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतों की गिनती

0

पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि काउंटिंग हॉल में ऐसी पुख्ता इंतजाम की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगरपालिका आम चुनाव 2022 के दूसरे चरण के तहत नगर परिषद सहित तीन नवगठित नगर पंचायताें में हुए मतदान के मतों की गणना की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर परिषद के 45 वार्ड, आंदर नगर पंचायत के 11 वार्ड, बसंतपुर नगर पंचायत के 11 वार्ड तथा गोपालपुर नगर पंचायत के 10 वार्डों में मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के 508 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में मतदान के बाद बंद हो गया था। इसके लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पदाधिकारियों ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण :

मतगणना को लेकर जिला मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट, शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय सीटीई भवन तथा वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में की गई व्यवस्थाओं का जिले के वरीय पदाधिकारियों ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्हाेंने बताया कि मतगणना के दौरान गणन अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता एवं अभ्यर्थी को मुख्य गेट से प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल, किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस,चाबी अथवा मेटल के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती :

जिला मुख्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसके बाद एक-एक कर सभी अलग-अलग पदों के लिए हुए चुनाव का परिणाम ईवीएम खुलने के बाद सामने आने लगेगा। मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। सभी पदवार अलग-अलग मतगणना को लेकर मतगणना कक्ष में पांच-पांच टेबल लगाए गए हैं।सुबह छह बजे से प्रत्याशियों व उनके एजेंटों को प्रवेश देना शुरू किया जाएगा।उधर मतगणना को लेकर सिवान पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि काउंटिंग हॉल में ऐसी पुख्ता इंतजाम की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके।विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर शहर के चप्पे चप्पे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।इसके साथ ही संबंधित सभी थाना अध्यक्षों को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।निष्क्रियता बरतने वाले थानेदार पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।