संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों की होगी तैनाती

0
siwan ke DM amit kumar

परवेज अख्तर/सिवान : जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने शांति पूर्वक होली का त्योहार मनाने की अपील लोगों से की है। कहा है कि पर्व को लेकर प्रशासन चौकस है तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीएम व एसपी ने अधिकारियों को विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। शनिवार को समाहरणालय सभागार में होली को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान अधिकारी द्वय ने पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने आलाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि होली में शराब सेवन और डीजे बजाकर शरारत करने वाले शराती तत्वों पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी और देखे जाने पर इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। एसपी अभिनव कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अगाह करते हुए कहा है कि पुलिस को होलिका दहने के रात में सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इस रात ज्यादा से ज्यादा शरारती तत्व सड़कों पर होते हैं इसका ख्याल रखना होगा। साथ ही पुलिस को जिला में हर जगह होने वाली होलिका दहन की जानकारी भी रखनी होगी, ताकि वहां सुरक्षा का पहले से बंदोबस्त हो सके। डीएम-एसपी ने सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कहा कि नजर रखें कि कोई भी अफवाह न फैलाएं। अफवाह फैलाने वाले पर तुरंत कार्रवाई करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali