राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर CM नीतीश ने कहा- बात में दम नहीं.. और मेरे पास ऐसी नहीं है कोई जानकारी….

0

पटना: राष्ट्रपति पद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर सियासी चर्चा छिड़ी हुई है लेकिन इस मसले पर नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। इस बात को खारिज कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भागलपुर में समाज सुधार अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब उम्मीदवारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने छोटा जवाब देते हुए सवाल को टाल दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ऐसी बात में दम नहीं है यह पूछे जाने पर कि विपक्ष उनकी उम्मीदवारी की चर्चा कर रहा है तो नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं।

सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनके सामने इस प्रस्ताव को रखता है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर सहमति दें. इसके समर्थन में दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा है. चर्चा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ-साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार से पीके ने इस मसले पर बातचीत की है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा से भी इस मामले पर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे.