सिवान के सभी मस्जिदों में अदा की गई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज, इबादत में झुके हजारों सिर

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला मुख्यालय समेत विभिन्न मस्जिदों में रमजान की तीसरे जुमने की नमाज अदा की गई। साथ ही देश में अमन शांति की दुआ की गई। जानकारी के अनुसार शहर के बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद,चौक बाजार ग्यारहवीं मस्जिद,श्रीनगर मस्जिद, नवलपुर मस्जिद समेत टड़वा मस्जिद,जियांय स्थित मस्जिद, सदर प्रखंड मौला नगर मस्जिद, खालिसपुर मस्जिद, बाघड़ा स्थित मस्जिद समेत जिले के सभी गांवों में मौलान की मौजूदगी में मोमिनों ने नमाज अदा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

WhatsApp Image 2023 04 07 at 7.57.22 PM

इस दौरान बच्चे, बूढ़े व जवान नई पोशाक पहनकर खुदा की इबादत में सिर झुकाए खुशहाली की दुआ मांगी। वहीं दूसरी ओर जीरादेई,गुठनी, मैरवा,नौतन,हसनपुरा, बड़हरिया,हुसैनगंज, गोरेयाकोठी, पचरुखी, दारौंदा, बसंतपुर,भगवानपुर हाट,लकड़ी नबीगंज,दरौली, आंदर, रघुनाथपुर,सिसवन,महाराजगंज प्रखंडों में स्थित मस्जिदों में भी नमाज अदा कर अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई।