अटल पेंशन योजना को गति देने के लिए कार्यशाला आयोजित

0
atal pention yojna

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में रविवार को अटल पेंशन योजना को गति देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें योजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षकों ने अधिक से अधिक ग्राहकों को लाभ पहुंचाने की बात कही। प्रशिक्षक के रूप में अरूण प्रकाश ने कहा कि अटल पेंशन योजना बुढ़ापे में लाठी के सामान कार्य करेगी। इसलिए ग्राहकों को अभी से ही इस योजन के तहत खाता खुलवा लेना चाहिए। बहुत ही कम राशि जमा करने पर उन्हें 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण में प्रशासी पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर, मुख्य प्रबंधक आलाेक कुमार वर्मा, ऋण पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह] आइटी विभाग के प्रभारी नीरज कुमार, कृष्णा कुमार, मंतोष कुमार, शशांक शेखर, शाखा प्रबंधक पंकज कुमार चौधरी, उमेश प्रसाद सिंह, राघव सिंह सहित 40 पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali