पचरुखी: तीन हजार से अधिक बिजली बिल होगा बकाया तो कटेगी बिजली

0

परवेज अख्तर/सिवान:
अगर आपका तीन हजार रुपये से ज्यादा का बकाया है, बिजली बिल तो कटेगा कनेक्शन. पचरूखी ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग की करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. जिस रुपये को वसूली के लिए विभाग ने बिजली कनेक्शन काटो अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत तीन हजार रुपये से ज्यादा के बकायेदारों का कनेक्शन काटा जा रहा है. बुधवार को विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यहीं नहीं सरकारी विभागों को भी बकाया बिल जमा करने की चेतावनी दी है.बुधवार को पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के सुरवाला, इलाम्दीपुर, महुआरी में 20 से 30 बिजली बकाएदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके साथ ही गोपालपुर, चांन्दपुर, मखनुपुर, मल्लुपुर, गम्हरिया, जसौली, इत्यादि गांवों के बकाएदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा.पचरूखी के कनीय अभियंता राजीव रंजन ने बताया की विभाग ने तीन हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है. सूची के मुताबिक कई सरकारी कार्यालयों पर तो लाखों रुपये का बकाया है. उनका भी बिजली कनेक्शन काटे जायेंगे. बिजली काटने का अभियान लगातार चलता रहेगा. ग्रामीण क्षेत्र में भी विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बकायेदार हैं. इस कारण विभाग को क्षति हो रही है. यही वजह है कि विभाग ने ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस उपभोक्ता पर पचास हजार से ज्यादा बकाया है.  उनको कनेक्शन काटने से 15 दिन पहले नोटिस के माध्यम से सूचना दिया जा रहा है. उसके पश्चात कनेक्शन काटा जा रहा है.