पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा को कोटा से लेकर निकली सिवान पुलिस

0
  • हुसैनगंज व रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष की देखरेख में लाया जा रहा है सिवान
  • वसीम पर बिहार में कोई अपराधिक मामला नहीं होने के कारण उसे राजस्थान में हीं छोड़ दिया गया
  • कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के उंडवा नाके से हुई थी गिरफ्तारी

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मो.शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित दो को राजस्थान पुलिस ने कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के उंडवा नाके से सोमवार को गिरफ्तार किया था,गिरफ्तारी की सूचना के बाद सोमवार को ही जिला पुलिस की स्पेशल टीम राजस्थान के लिए रवाना हो गई थी।मंगलवार को टीम कोटा पहुंची लेकिन उसके पूर्व राजस्थान पुलिस ने तीनों को रामगंज मंडी कोर्ट में पेश कराया था।जहां कोर्ट द्वारा जमानतीय धारा होने के कारण सभी को कोर्ट से जमानत दे दी गई।हालांकि सोमवार की रात ही सिवान पुलिस ने अपने यहां और मोतिहारी में दर्ज मामले की जानकारी राजस्थान पुलिस को दे दी थी इस कारण जमानत मिलने के बाद भी राजस्थान पुलिस ने ओसामा शहाब और उसके साथ मौजूद सलमान को हिरासत में रखा। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस ओसामा शहाब और सलमान को अपने साथ लेकर सिवान के लिए निकल पड़ी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीसरे युवक वसीम पर बिहार में कोई अपराधिक मामला नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया गया।इस दौरान ओसामा शहाब और सलमान का मोबाइल नंबर बंद कर दिया गया ताकि टीम किस तरह से ओसामा को अपने साथ लेकर सिवान आ रही है इसकी भनक किसी को नहीं लगे। ओसामा को कोटा से लाने के लिए एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी।टीम में हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष शामिल हैं। मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ओसामा एवं सलमान को कोटा से गिरफ्तार कर हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव सिवान के लिए रवाना हो गए हैं।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया गांव में बीते 6 अक्टूबर को भूमि को लेकर गोलीबारी हुई थी। विवाद 42 कठ्ठा जमीन को लेकर है। भूमि के मालिक अभिषेक कुमार ने इस मामले में हुसैनगंज थाना में प्राथमिकी कराई है।इसमें ओसामा,उसका करीबी सलमान सहित कुछ अन्य पर नामजद और अज्ञात पर प्राथमिकी है।