गुठनी में सीएसपी कर्मी से लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत

0
csp se loot

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुटी व धनौती बाजार के बीच मंगलवार की दोपहर सीएसपी कर्मी मंकेश्वर चौबे से हुई लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस घटना से अन्य सीएसपी संचालकों में आक्रोश है। बताया जाता है कि दरौली थाने के करनई निवासी सुरेश चौबे के पुत्र मंकेश्वर चौबे जतौर बाजार में एसबीआइ के सीएसपी केंद्र में कार्य करते हैं। वे मैरवा बैंक से 5 लाख 67 हजार रुपये निकाल कर जतौर बाजार आ रहे थे, तभी बाइक सवार तीन-चार अपराधियों ने गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया गांव से आगे बढ़ने पर एक अपाची पर सवार तीन-चार नकाबपोश अपराधियों ने घेर कर गोली मारकर कैश भरा बैग छीन लिया। कैश बैग छीनने के बाद अपराधी वापस मैरवा की तरफ फरार हो गए।घटना की जानकारी होते ही एसआइ विनोद कुमार, एएसआइ राजेश कुमार घटनास्थल पहुंचे और सारा लोकेशन लेकर छानबीन में जुट गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुठनी के जतौर बाजार स्थित अनीता कुमारी सिंह के एसबीआइ सीएसपी में मंकेश्वर चौबे सह कैशियर काम करते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीसीटीवी फुटेज से होगा घटना का खुलासा

सीएसपी कर्मी से लूट मामले में पुलिस जांच जुट गई है। इसको लेकर मैरवा, गुठनी, दरौली थाने की पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच कर रही है। मई महीने में एलपीजी के डिलीवरी वैन से हथियार के बल पर 55 हजार की लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करने वाली गुठनी, मैरवा व दरौली पुलिस ने पूरे जोश के साथ इस घटना के पर्दाफाश करने में जुट गई है। घटना के तुरंत बाद दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंच घायल सीएसपी कर्मी से आवश्यक पूछताछ की तो गुठनी पुलिस ने उसी समय घटना के रूट की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। वहीं मैरवा पुलिस अन्य तकनीकी सहयोग से घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचने में जुट गई है।