पटना: चार घंटे की मूसलाधार बारिश से पटना के कई इलाकों में भारी जलजमाव, पानी-पानी हुई राजधानी

0

परवेज अख्तर/एडिटर-इन-चीफ:

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना: कंकड़बाग, आशोकनगर, शास्त्रीनगर, राजवंशी नगर, बेउर के आसपास का क्षेत्र, चिरैयाटांड पुल, करबगिहया, मीठापुर बस पड़ाव के आसपास, बाइपास के दक्षिण भाग, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद जलमग्न हो गया है. बाजार समिति, वाचुस्पति नगर के आसपास की गलियों में पानी भर गया है. गांधी मैदान के होटल मौर्या, रामगुलाम चौक, चिल्ड्रेन पार्क, पटना जंक्शन मार्केट क्षेत्र, जंक्शन गोलंबर, फ्रेजरोड में बुद्ध स्मृति पार्क के सामने भी जलजमाव हो गया है. दीघा के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव है. पाटलिपुत्र कॉलोनी की सड़कों पर पानी आ गया है कुर्जी मोड़ के पास लॉयला हाई स्कूल के सामने की एक लेन पानी में डूब गई है.

patna me jal jamav

बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद भवन के चारों तरफ केवल और केवल पानी नजर आ रहा है. इस भीषण जलजमाव के बीच कर्मचारी आने जाने को विवश हैं और कर्मचारियों को बेहद परेशानी हो रही है. मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर बिहार विधानसभा के और बिहार विधान अंदर तक भीषण जलजमाव है और नगर निगम कर्मी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है. यह हाल तब है जब शनिवार को भी कार्यालय खुला रहता है.

भीषण जलजमाव के बाद उपमुख्यमंत्री रेनू देवी का आवास जलजमाव में पूरी तरह से डूब गया है. आवास के बाहर से लेकर भीतर तक घुटनों तक पानी है और उप मुख्यमंत्री समेत पूरा परिवार इस भीषण जलजमाव में परेशान है. उपमुख्यमंत्री से सुबह में मिलने आने वाले लोगों के लिए बड़ी जगह भी पानी में पूरी तरह से डूब गई. (सांकेतिक तस्वीर)

राजधानी पटना में शुक्रवार क शुक्रवार की रात हुई बारिश से इको पार्क पानी में डूबता नजर आ रहा है.इको पार्क में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बच्चों का झूला पार्क भी पूरी तरह से डूब गया है. भीषण जलजमाव को देखते हुए इको पार्क प्रशासन ने आज आम लोगों के लिए पार्क को बंद कर दिया है . जल जमाव से छुट्टी के दिन आये लोग मायूस दिखे.