पटना: ललन सिंह बने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

0

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल में एंट्री की अंतिम समय में टिकट कट जाने के बाद कयासों के दौर में घिरे मुंगेर से जदयू सांसद कद्दावर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। जदयू की नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में ललन सिंह के नाम पर अंतिम मुहर लगी। बिहार के मुंगेर संसदीय सीट से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को भी नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. 24 जनवरी, 1955 को उनका जन्म हुआ है. सवर्ण समाज से आने वाले ललन सिंह जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साल 2014 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्हें राज्यपाल कोटा से बिहार विधान परिषद भेजा गया था. वहीं, जीतन राम मांझी के कैबिनेट में सड़क निर्माण विभाग का जिम्मा सौंपा गया था.हालांकि, ललन सिंह के मंत्री बनाए जाने की वजह से जेडीयू में बगावत हो गई थी और 12 विधायकों के साथ ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू बीजेपी में चले गए थे. जिसके 2015 के फरवरी में उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था. हालांकि, 2015 में दोबारा महागठबंधन सरकार बनने के बाद उन्हें नीतीश कैबनेट में जगह मिली थी.