सिवान के तरवारा में अप्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन नहीं होने से लोगों में रोष

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कई पंचायतों में अप्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन नहीं होने से लोगों में रोष हैं। पंचायतों में अप्रवासी मजदूरों के आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन नहीं किए जाने से पंचायत के लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों के कहने के बावजूद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है। जिससे महामारी फैलने की संभावना बनी हुई है। अपराधी प्रवृत्ति या संभ्रांत परिवार के लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ दबंगई दिखाते हुए लोगों से मिलने जोड़ने का काम कर रहा है। वही जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रवासियों पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है। उन्हें इस बात का डर सताने लगा है। कहीं दबाव बनाने पर उनका वोट बैंक खिसक न जाए।

इस बात को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगों की शिकायतों दरकिनार किया जा रहा है जिससे लोग डरे व सहमे हुए हैं। गोरेयाकोठी सीओ विकास कुमार ने बताया कि रेड जोन से आनेवाले अप्रवासीयों मजदूरों को कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए हर हाल में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।