जलजमाव से परेशान लोगों ने छपरा-सिवान मुख्य मार्ग को किया जाम

0
jal jamav

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के आधा से ज्यादा मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि नगर परिषद के कई वार्डों की सड़कें तालाब का रूप लेने लगी हैं। शहर के वार्ड नंबर 34 व 38 में बारिश के जलजमाव हो जाने के कारण लोगों का घर से निकलना बंद हो चुका है। यहां सड़कों पर दो से तीन फुट बारिश का पानी जमा हुआ है। इससे आजिज होकर गुरुवार की सुबह शहर के पी देवी मोड़ के समीप जलजमाव से गुस्साए स्थानीय लोगों ने छपरा-सिवान मुख्य मार्ग को बास बल्ले से बांधकर आवागमन बाधित कर दिया। जिसके बाद सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों का कहना था कि नगर परिषद को हर साल इस बात की जानकारी रहती है कि बारिश में यह स्थिति उत्पन्न होगी। बावजूद इसके नगर परिषद आग लगने पर कुंआ खोदने वाला काम करता है। हमलोगों ने कई बार नगर परिषद सहित जिला प्रशासन को सूचित किया, कई बार जलनिकासी के निदान के लिए गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। नाली का सारा पानी रोड पर जमा हो गया है इससे संक्रमण का खतरा बन गया है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना और सराय ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और नगर परिषद के अधिकारियों को बुलवा कर स्थानीय लोगों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा। नप के अधिकारियों ने लोगों को जल्द ही पानी निकासी का समाधान निकालने का आश्वासन दिया इसके बाद जाम को हटाया गया और मुख्य पथ पर आवागमन को बहाल कराया गया।