लॉकडाउन में भूखे नहीं रहेंगे रोजाना कमाने-खाने वाले लोग, सामुदायिक किचेन होगा शुरू

0

पटना: लॉकडाउन के दौरान पटना में कोई भी भूखा न रहे और ऐसे गरीबों को आसानी से भोजन और पानी मिल सके। इसके लिए पटना जिला प्रशासन ने 11 सामुदायिक किचेन शुरू कराने का निर्देश दिया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नोडल पदाधिकारियों की तैनाती की है। साथ ही निर्देश दिया है कि आगंतुकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मास्क, दो गज की दूरी के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सुविधाएं देनी है। सभी सामुदायिक केंद्रों पर सफाई कर्मियों को लगाया जाएगा। हर दिन केन्द्र का सेनेटाइजेशन होगा। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत यहां गरीब और बेसहारा लोगों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं मेडिकल टीम और मास्क समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध रहेंगी। पेयजल के लिए प्रत्येक केन्द्र पर एक टैंकर उपलब्ध होगा। प्रत्येक केन्द्र के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन जगहों पर होगी शुरुआत

  • पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग
  • कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • मिलर इंटर हाई स्कूल
  • बांकीपुर गल्र्स हाई स्कूल
  • गायघाट रैन बसेरा
  • मैकडोबल चौक राजेन्द्र नगर
  • मलाही पकड़ी कंकड़बाग
  • एसके पुरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन
  • कुनकुन सिंह लेन साइंस कॉलेज के पास
  • डीएवी सगुना मोड़ सैदपुर नहर