उचकागांव प्रखंड मुख्यालय भवन में साबुन और पानी से हाथ धोने के बाद ही प्रवेश कर सकेंगे लोग

0

परवेज अख्तर/गोपालगंज :-जिले के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय पर कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध लड़ाई को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद चल रहा है। इस दौरान कोरोना वायरस के विरुद्ध अलर्ट के लेकर बीडीओ संदीप सौरव द्वारा प्रखंड और अंचल के सभी तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मियों को निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय पर कोरोना वायरस से एलर्ट को लेकर हर अनजान व्यक्ति पर नजर रखना है। वहीं प्रखंड मुख्यालय भवन के मुख्य गेट को संकरे रूप से खोल कर रखना है। मुख्य गेट के बगल में अगले आदेश तक 24 घंटे बाल्टी में पानी और साबुन उपलब्ध रखा जाएगा। प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति साबुन से हाथ और पैर धोने के बाद ही प्रखंड मुख्यालय भवन के अंदर प्रवेश करेंगे। साबुन से हाथ और पैर नहीं धोने वाले लोगों को प्रखंड मुख्यालय भवन में प्रवेश से वर्जित रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फैलने की संभावना को देखते हुए 31 मार्च तक बायोमैट्रिक सिस्टम के तहत किए जाने वाले रुपए की निकासी, आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन, जीवन प्रमाणीकरण सहित सभी कार्य बाधित रहेंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali