बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट की शुरूआत, CM नीतीश कुमार ने किया उद्धाटन, 550 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण

0

पटना: बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के असुरारी में नवनिर्मित बेवरेज पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया। 550 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट का शुभारंभ शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर किया। मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद पेप्सी प्लांट के अंदर निरीक्षण भी किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जा रहा है कि 550 करोड़ की लागत से 55 एकड़ में वरुण बेवरेज लिमिटेड के द्वारा प्लांट का निर्माण कराया गया है। शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने के बाद बेगूसराय में पेप्सी प्लांट की स्थापना की शुरुआत हुई थी। जो महज 11 माह में बनकर तैयार हो गया है और बॉटलिंग का काम भी उद्घाटन के साथ शुरू हो जाएगा। इस प्लांट के निर्माण से आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार इस प्लांट से 1 मिनट में करीब 800 बोतल निर्माण की क्षमता है। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।