पुलिस ने लूट एवं गोलीबारी कांड में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/कटेया(गोपालगंज):- जिले के कटेया थाने की पुलिस ने बीते वर्ष बगही बाजार स्थित सोना चांदी की दुकान एवं दो पेट्रोल पंप में लूट के मामले में फरार अभियुक्त को मंगलवार की रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार अभियुक्त किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष 24 मई 2018 को हथियारों से लैस अपराधियों ने थाना क्षेत्र के बगही बाजार स्थित सोना चांदी की दुकान एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्र के पेट्रोल पंप एवं मंझरिया स्थित पेट्रोल पंप पर लूटपाट एवं गोलीबारी की गई थी। वहीं इस मामले में आनंद मिश्र के द्वारा थाने में 9 अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जहां पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जबकि घटना में नामजद अभियुक्त भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर निवासी विकास सिंह की विगत वर्ष हत्या हो गई थी और मुन्ना मिश्र अभी भी फरार चल रहा है। वहीं इस मामले में यूपी के संत कबीर नगर जिला के धनघटा थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी ज्ञानदेव शुक्ला का पुत्र रामानुज शुक्ला उर्फ डब्लू को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सुल्तानपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अपराधी जमानत पर छूटे थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी गोलू मिश्रा से मिलने आया था। इसी दौरान थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी को सूचना मिली थी बगही बाजार स्थित सोना चांदी की दुकान एवं आनंद पेट्रोलियम और मंझरिया स्थित पेट्रोल पंप का सीरियल लूट कांड मामले का फरार अभियुक्त डब्लू शुक्ला अपने साथी गोलू मिश्रा से मिलने आया है। सूचना के सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सुल्तानपुर गांव में छापेमारी कर रामानुज शुक्ला उर्फ डब्लू शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।वही गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार किया है कि बगही बाजार स्थित सोना चांदी की दुकान एवं पेट्रोल पंप की सीरियल लूट कांड में वह शामिल था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali