मैरवा में पुलिस ने सीमावर्ती यूपी में छापेमारी कर पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार

0
arrest
  • पुलिस ने सीवान जिले से लूटी गयी दो लूट की बाइक भी किया बरामद
  • मैरवा एवं गुठनी के चार लूट कांडों का पुलिस ने किया भंडाफोड़

परवेज अख्तर/सीवान: 10 मार्च को मैरवा थाना के सेवतापुर नहर के पास से हुई बाइक लूट कांड,06 मार्च की रात्री  08:15 बजे गुठनी थाना के ग्राम करेजी से एक मोटर साईकिल लूट तथा सेलौर चट्टी गांव के पास अपराधकर्मियों द्वारा शौच से लौट रहे एक व्यक्ति को गोली मार कर लूट का प्रयास किये जाने की घटना का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है.पुलिस ने यूपी के सीमावर्ती कई स्थानों पर छापेमारी कर इस घटना में पांच अपराधियों को लूटी गयी दोनों बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.पकड़े गये अपराधियों में रोहतास जिले के शिवसागर थाने के बड़ही निवासी कन्हैया पासवान का पुत्र रफीक पासवान,दरौली थाने के बलुआ मठिया निवासी बृजाधर यादव का पुत्र चंदन यादव,मुड़ा खुर्द गांव निवासी अखिलेश सिंह का पुत्र शुभम सिंह,सहसरांव गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र सचिन सिंह तथा दरौली निवासी हदीस खान का पुत्र सोहेल खान शामिल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि  इस संबंध में दर्ज कांडों के उदभेदन के लिए थानाध्यक्ष, मैरवा, दरौली एवं गुठनी के साथ एक विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया . टीम द्वारा 16 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार- उत्तर प्रदेश सीमा के पास अलग-अलग स्थानों से पांच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने उपरोक्त लूट की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए -28 फरवरी को रात्रि में दरौली मोड़ से एक मोटर साइकिल चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर मैरवा एवं गुठनी में लूटी गयी मोटर साईकिल बरामद किया गया है. इन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी से गुठनी याना कांड सं.-57 / 21,गुठनी थाना कांड सं.-63 / 21,3- मैरवा थाना कांड सं.-60 / 21 एवं मैरवा थाना कांड सं.-73 / 21 का उभेदन हुआ है.छापेमारी में मैरवा थानाध्यक्ष पु.अ.नि. संजीव कुमार,दरौली थानाध्यक्ष पु.अ.नि. विनोद कुमार सिंह,गुठनी थानाध्यक्ष पु.अ.नि  राजेश कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे.