भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी की हत्या कर लूटकांड का पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
  • 12 घंटे के अंदर पुलिस ने लाइनर सहित 6 अपराधियों को हथियार सहित पकड़ा
  • पुलिस ने कैश बैग सहित लूटी गई रकम, बाइक,टैब वह अन्य सामान किया बरामद
  • भारत फाइनेंस कंपनी के एक ग्राहक का पुत्र ही निकला लाइनर

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर-शाहबाजपुर गांव के समीप बुधवार की संध्या करीब 06:30 बजे मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड स्टाफ नीरज कुमार की गोली मार कर हत्या कर लूटपाट किए जाने की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक लाइनर सहित 6 अपराधियों को लूटे गए रूपयों से भरे कैश बैग, बाइक,टैब एवं अन्य कागजातों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम में इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार,सराय ओपी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, गुठनी थानाध्यक्ष राम बालक यादव, बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार तथा हुसैनगंज थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव शामिल थे. एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर इस घटना का उद्भेदन कर लिया गया है तथा लाईनर सहित घटना में संलिप्त सभी 06 अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, लूटी गई मोटर साईकिल, अवैध अग्नेयास्त्र एवं गोली तथा लूटे गए नगद रूपया सहित सभी समानों को बरामद कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि हबीब नगर का शैलेश यादव इस घटना का मुख्य सुत्रधार है, जो लाईनर का काम कर रहा था.इसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि इनकी मां सुगान्ती देवी भारत फाईनेन्स कम्पनी की ग्राहक है, जिसके कारण फाईनेन्सकर्मी नीरज कुमार के हबीबनगर-सहबाजपुर आने पर इनके द्वारा रूपया जमा करने जाने की बात की जानकारी शैलेश यादव को थी. शैलेश यादव अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना का योजना बनाया एवं योजनाबद्ध तरीके से सहबाजपुर से आगे पूर्व से मोटर साईकिल के साथ घात लगाए हुए था. नीरज कुमार जैसे ही घटनास्थल वाले स्थान पर पहुंचे. पूर्व से घात लगाए अपराधकर्मियों ने घेर कर कलेक्शन का रूपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधकर्मी नीरज कुमार को गोली मार दिया.गोली लगने से नीरज कुमार की मृत्यु हो गई तथा अपराधकर्मी बैग में रखा कलेक्शन का नगद रूपया, कम्पनी का टैब एवं मोटर साईकिल लेकर फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू कुमार एवं अरुण कुमार का पूर्व का अपराधिक इतिहास है. एसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए विभाग को लिखा जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गिरफ्तार किए गए अपराधी

WhatsApp Image 2024 01 04 at 7.52.39 PM

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर निवासी हरिद्वार चौधरी का पुत्र सोनू कुमार यादव, सुभराती मियां का पुत्र साहीब अली, परशुराम यादव का पुत्र विश्वास कुमार यादव, हरे राम यादव का पुत्र आशुतोष यादव उर्फ काजू, लाइनर फुलवारी यादव का पुत्र शैलेश कुमार यादव तथा मचकना गांव निवासी संजीत सिंह का पुत्र अरुण सिंह शामिल है.

अपराधियों के पास से बरामद सामान

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई लाल रंग की अपाची बाइक, नगद 1 लाख 82 हजार 270 रुपए, लूटा गया कैश बैग, कंपनी का लूट गया टैब, अन्य कागजात, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, देसी कट्टा एक, देसी पिस्टल एक, जिंदा गोली 03, अपराधियों के मोबाइल फोन 06 तथा 37 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है.