सिवान में ठेकेदार मिंटू खान पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

0

स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे तीन अपराधी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के समीप ठेकेदार पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने गोदाम के समीप लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है.बताते चलें कि मोहद्दीपुर गांव निवासी मोहम्मद असलम का पुत्र गुलाम सावरी उर्फ मिंटू सोमवार की संध्या अपने एक अन्य मित्र के साथ एफसीआई गोदाम के पास स्थित धर्म कांटा पर बैठ कर बात कर रहे था. तभी तकरीबन 7:45 बजे के करीब बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधी आए और गुलाम सावरी और मिंटू को गोली मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायां जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 04 11 at 8.45.11 PM

जहां वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. इधर घटना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और एफसीआई गोदाम के समीप लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंघाल रही हैं. ईधर पुलिस की माने तो जिस बाइक पर अपराधी आए थे वह स्प्लेंडर बाइक था.वहीं पुलिस का यह भी कहना हैं कि घायल मिंटू के परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया हैं. पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.