शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला

0
sharab dhandebaj

परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर छापेमारी को गई पुलिस पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक सैफ का जवान घायल हो गए। उसके सिर में गंभीर चोट थी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम था। घायल जवान को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष दिलीप कुमार को चिताखाल निवासी लव साहनी के घर शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एएसआई अमरजीत यादव, हरिवंश यादव, के साथ दलबल को भेजा। गांव में जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची लव साहनी, उसके पिता और कई अन्य ग्रामीण पुलिस की टीम संग उलझ गए। देखते ही देखते बात बढ़ गई और शरारती तत्वों ने टीम पर हमला बोल दिया। इसमें सैफ जवान के जवान के सिर पर चोट लग गई। घटना की जानकारी छापेमारी टीम ने तुरंत थाना को दी। इसके बाद अतिरिक्त बल के साथ पहुंची टीम ने 45 बोतल 180एमएल के शराब सहित लव साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष के अनुसार थाना कांड सं 269 बिहार उत्पाद मद्य निषेध की धारा 341,323,307,353,332,333,504,379 के तहत एक नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali