रघुनाथपुर: बीडीओ ने अधिकारियों-कर्मियों की बुलाई बैठक

0
  • 20 अक्टूबर की बैठक में सभी को पहुंचना बेहद है जरूरी
  • 21 अक्टूबर से प्रखंड में शुरू होने वाला है नामांकन कार्य

परवेज अख्तर/सिवान: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के नामांकन कार्य को लेकर बुधवार 20 अक्टूबर को बीडीओ अशोक कुमार ने इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सभी टेबुल के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक बुलाई है। सभी को बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने का निर्देश बीडीओ द्वारा दी गयी है। प्रखंड में 21 अक्टूबर से नामांकन का कार्य शुरू होने वाला है, जो 27 अक्टूबर तक चलेगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने नाम निर्देशन पत्र संलग्न व ऑनलाइन करने के लिए मुखिया पद के लिए 2 टेबुल, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच पद के लिए एक-एक टेबुल, पंच पद के लिए दो टेबुल और वार्ड सदस्य पद के लिए 4 टेबुल लगाने का फैसला किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी टेबुल सहायक निर्वाची अधिकारी के अलावा 6 या 7 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 7 कर्मियों का सुरक्षित रखा गया है। जबकि बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी अशोक कुमार (आरओ) के टेबुल पर पांच कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस टेबुल को सुरक्षित रखा गया है। निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों-कर्मियों की इसी से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को भी बैठक हुई। जिसमें सभी को जरूरी निर्देश दिए गए। मौके पर अनिल कुमार मिश्र, संदीप कुमार सोनी, महम्मद आलम, संजीव कुमार पांडेय व विजय कुमार यादव थे।