दरौली: महावीरी जुलूस पर पथराव मामले में तीन फंसे

0
police par pathrav
  • वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई
  • दो आरोपित गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

परवेज अख्तर/सिवान: महावीरी अखाड़ा के दौरान पत्थरबाजी करने के आरोप में प्रशासन ने तीन लोगों को नामजद किया है। इस मामले में सीओ अरविंद प्रसाद सिंह ने वीडियो फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज करायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय गांव दरौली में आयोजित होने वाला महावीरी आखाड़ा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए जैसे ही गांव के मध्य में स्थित एक धार्मिक स्थल के सामने से गुजरा तभी तीन युवक भीड़ के ऊपर जुलूस में भगदड़ कराने, शांति व्यवस्था भंग करने और समाज में जातीय हिंसा फैलाने के ख्याल से पत्थर फेंकने लगे। हालांकि पुलिस प्रशासन एवं कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना को बचा लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं एसपी डॉ. अभिनव कुमार ने दरौली पहुंच स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों को बुलाकर स्थिति नियंत्रित किया गया। इसके साथ ही एसपी ने जुलूस के दौरान प्रशासन द्वारा कराए गए वीडियो रिकॉर्डिंग के फुटेज को देखकर तीन असामाजिक उत्पाती युवकों के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया। इसके बाद सीओ ने उकडेरी निवासी मिराज अंसारी, दरौली गांव निवासी आबिद हुसैन व खुर्रम खान को नामजद किया। पुलिस ने दरौली गांव निवासी दो आरोपित आबिद हुसैन व खुर्रम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि तीसरा आरोपित थाना क्षेत्र के उकडेरी गांव निवासी मिराज अंसारी फरार है।