रघुनाथपुर: बीडीओ ने प्रगणक व पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रगणक व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जाति आधारित गणना कार्य से संबंधित कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन आठ परिवार का जनगणना करने का लक्ष्य है। यदि कोई अपने सुविधानुसार आठ से अधिक परिवार की गणना करता है तो ठीक है, किस भी हाल में कम नहीं होनी चाहिए। किसी भी हाल में आठ परिवार से गणना की आनलाइन इंट्री कम नहीं होनी चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने कहा कि यह काम बड़े ही सावधानी से और त्रुटि रहित करनी है, लेकिन शिक्षकों द्वारा कार्य बहिष्कार के कारण एक सप्ताह से काम काफी धीमा रहा। इसकी भरपाई करनी होगी। उन्होंने सभी प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को कार्य को सावधानी पूर्वक करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि प्रगणक को कार्य में किसी तरह की कोई तकनीकी समस्या आ रही हो तो कार्यपालक सहायक से ही संपर्क कर समस्या का निदान करा लें। इस मौके पर नुरुल हुदा अंसारी, नसीम अंसारी, बैजनाथ सिंह, अनिल कुमार मिश्र, अजय कुमार सोनी, प्रदीप कुमार समेत काफी संख्या में पर्यवेक्षक व प्रगणक मौजूद थे।