रघुनाथपुर: धूप निकलते ही अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में लगातार तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण लोग घरों में दुबके रहे। गुरुवार को धूप निकलते ही रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान ओपीडी में 271 मरीजों को देखा गया। वहीं 12 जुलाई से आशा द्वारा अपनी नौ सूत्री मांग को लेकर मरीजों का अस्पताल में आना काम हो गया था। हड़ताल के दौरान अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आशा द्वारा की हड़ताल जारी रहने के कारण मरीज निजी क्लिनिक का सहारा ले रहे थे लेकिन अब अस्पताल में इमरजेंसी समेत सभी सेवाएं लगभग आरंभ हैं। आशा शांतिपूर्वक हड़ताल पर हैं, लेकिन सभी सेवाएं चालू है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डा. संजीव सिंह ने बताया कि इन दिनों खासी, बुखार, सर्दी, जुकाम, डायरिया, आंख से संबंधित मरीज आ रहे हैं। गुरुवार को करीब 271 मरीजों को देखा गया। उन्हें दवा के साथ उचित सलाह भी दिया जा रही हैं।