रघुनाथपुर: मारपीट में महिला शिक्षक व उसके पति को मारपीट कर किया घायल

0
mahila

पीड़ित शिक्षिका के आवेदन पर पांच को नामजद कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के देवपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि गांव के ही शरारती तत्वों ने एक महिला शिक्षक तथा उसके पति को घर में घुसकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान घर के अन्य लोगों को भी बुरी तरह से पीटा गया. सभी का इलाज रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में रात्रि में ही जारी रहा. जहां गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में महिला शिक्षक द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दिए अपने बयान में बताया गया है कि गांव ही के तीन युवकों द्वारा रात्रि 9:30 बजे के करीब मेरे खेत में लगे हुए पंप सेट की चोरी जा रही थी. जिसको मेरे पुत्र द्वारा देखे जाने के बाद विरोध किया गया तथा उनकी पहचान कर उनके घर वालों से इस संबंध में शिकायत की गई. जिसके कुछ देर बाद ही उन लोगों के घर के सदस्यों द्वारा मेरे घर में घुसकर लाठी फरसा तथा अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया. जिसमें पति को भी गंभीर चोटें आई हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

हमलावरों ने महिला शिक्षक के वस्त्र भी फाड़ दिए. इस मामले में नीरज सिंह, सुमित पांडेय, अंकित अवधिया, ओमकार पांडेय, प्रिंस पांडेय को मामले में नामजद अभियुक्त बनाते हुए स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि देवपुर गांव की गंभीर रूप से घायल महिला निलम देवी अपने ही पंचायत में काजीपतियाव प्राथमिक स्कूल में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं जबकि वही उनके पति रमाकांत पांडेय प्रखंड के गोपिपतियाव पंचायत के निवासी तथा किसान सलाहकार भी हैं. घायल किसान सलाहकार पांडे के अनुसार इन लोगों द्वारा पूर्व में भी मेरे खेती में लगे पंप सेट की दो बार चोरी कर ली गई थी. जिसको लेकर पहले भी इन लोगों के घर वालों को हमने सूचित किया था तथा थाना को भी मामले से अवगत कराया गया था.