रघुनाथपुर: पिपरा गांव में आग की घटना में इम्तियाज अली को एक लाख से अधिक का हुआ नुकसान, पुलिस कर रही है जांच

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में धुनिया टोला में गांव निवासी इम्तियाज अली की खोप, पीकअप,व ट्रेक्टर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा कर एक लाख से अधिक की नुकसान पहुंचा देने की मामला शनिवार को प्रकाश में आई हुई है।जो मानवता की तार तार कर रख दिया है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है की इम्तियाज अली के दरवाजे पर एक पिक अप,ट्रेक्टर व ख़ोप में आग से गाड़ी की चक्का, खोप में रखा गेहूं की अनाज नष्ट हो चुका है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जिसमे करी दो लाख की छती की अनुमान लगाया जा रहा है।इस मामले में आग से पीड़ित परिवार में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले थाना प्रभारी मोहम्मद तनवीर आलम ने कहा कि मामला संज्ञान में आई हुई है।पुलिस जांच में जुटी हुई है। समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुई हैं।