रघुनाथपुर: बच्चे के अपहरण का प्रयास विफल, पुलिस जांच में जुटी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में बुधवार की शाम एक बच्चे के अपहरण का प्रयास किया गया हालांकि इसमें बदमाशों को कामयाबी नहीं मिली। इस मामले में पीड़ित बच्चे की मां कमला देवी ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया है कि रघुनाथपुर दक्षिण टोला निवासी सह एसएसबी जवान शिवजी यादव का पुत्र अतीक यादव अपने दो-तीन दोस्तों के साथ घर के पास देवी माई के स्थान पर खेल रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने किसी को वाट्सएप वीडियो कालिंग के माध्यम से उसकी पहचान कराई और उसे बाइक पर जबरदस्ती बिठाकर भागने लगे। इसी दौरान साथ में खेल रहे बच्चों ने चोर-चोर कहकर हो-हल्ला करना शुरू कर दिया। ऐसे में अपहरणर्ता अपने आपको घिरता देख बच्चे को फेंक कर अस्पताल के पीछे से शहीद मैदान होते हुए भाग निकले। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से पांच संदिग्ध मोबाइल नंबर की चर्चा की है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच में जुटी है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here