रघुनाथपुर: बिहार शिक्षा नियमावली में सुधार को ले शिक्षक संघ की बैठक, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

0

रपरवेज अख्तर/सिवान: जिले के घुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सारण प्रमंडलीय महासचिव सह संघर्ष मोर्चा के सदस्य विनय कुमार तिवारी ने की तथा मांगों का ज्ञापन बीडीओ व बीईओ को सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव ने कहा कि शिक्षक नियोजन नियमावली 2023 के विरोध में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जाति आधारित गणना का बहिष्कार तब तक किया जाएगा सरकार सरकार इस नियमावली को वापस नहीं लेती है या हम सभी शिक्षकों को इसमें समाहित नहीं कर लेती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक काला पट्टी बांधकर अपने-अपने विद्यालय में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से गणना संबंधित सामग्री लेने से किया इन्कार तथा इसकी लिखित सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज गणना पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दी है। बैठक में संजीव कुमार पांडेय, संतोष कुमार सिंह, पशुपति पांडेय, उपेंद्र कुमार सिंह , विजय प्रताप यादव, मुकेश सिंह, दीपक सिंह, रंजीत सिंह, राजेश मिश्रा समेत सभी शिक्षक, प्रगणक व पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।