रघुनाथपुर: हरपुर में बंदर को मार कर किया घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

0

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर सरयू नदी के किनारे और थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित बगीचा में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति द्वारा बंदर को मारने की घटना को ले ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल बंदर को रघुनाथपुर पशु अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सिवान पशु अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इस घटना को ले ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि नवादा निवासी आरपी सिंह, छोटन सिंह सहित अन्य ग्रामीण शनिवार की सुबह हरपुर गांव स्थित बगीचा में किसी काम से गए थे जहां एक बंदर को घायल पाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हरपुर गांव में एक व्यक्ति विशेष द्वारा बंदूक से नीलगाय, बंदर, मोर आदि पक्षी का शिकार किया जाता है। विरोध करने पर उसके द्वारा धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि हरपुर गांव सरयू नदी के तटबंध पर बसा होने के कारण यहां जंगल झाड़ व जंगली पेड़ अधिक हैं। इसमें पशु, पक्षी, जंगली जानवर अधिक पाए जाते हैं। कभी कभार हिरण भी इस दियरा इलाके में दिखाई देती है जिसका शिकार उक्त व्यक्ति विशेष द्वारा किया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि घायल बंदर को प्राथमिक इलाज के बाद सिवान पशु अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस हर स्थिति पर नजर रखी हुई है। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था।