रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष तनवीर आलम की दूसरी बार फेसबुक आईडी हैक

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम की फेसबुक आइडी को हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया है। हैक आइडी से कई लोगों से रुपयों की मांग की जा रही है। साथ ही साथ मोहम्मद तनवीर आलम को या धमकी भी दी जा रही है कि इस पर गलत वीडियो डाल दिया जाएगा। इसके बाद तनवीर आलम ने साइबर सेल का सहारा लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर आइडी हैक होने की जानकारी साझा की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

ऐसा रघुनाथपुर थानाध्यक्ष के साथ पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार है। मामले में मोहम्मद तनवीर आलम ने बताया कि पहले भी मेरे फेसबुक आइडी को हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया था। बहुत सारे लोगों से रुपए की डिमांड की गई थी। इसके बाद मुझे जब जानकारी हुई थी तो मैंने सभी लोगों को हैक किए जाने की जानकारी दी थी। इस बार भी आइडी को हैक कर लिया गया है और रुपये की मांग की जा रही है।