रघुनाथपुर: शराब पीने व पिलाने व इस धंधे शामिल लोगों का करें सामाजिक बहिष्कार

0

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर शराब मुक्ति को ले शनिवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा करसर गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि सह माले नेता सत्येंद्र राम ने की। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि शराब पीना, पीलाना, बेचना तथा इसका बढ़ावा देना दंडनीय अपराध है। आए दिन इस सामाजिक कुरीतियों के कारण सैकड़ों परिवार बर्बाद हो रहा हैं, कई लोग बेमौत मर रहे हैं, तो कहीं नौजवान पीढ़ी बर्बादी की ओर अग्रसर हो रहा है। हमें इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा। अंचलाधिकारी निखिल कुमार ने ग्रामीणों को शराबबंदी के तहत चलाए जा रहे राज्य सरकार द्वारा कानूनों को बताया तथा नौजवान पीढ़ी से इस कुरीति को समाप्त करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने गांव की महिलाओं तथा बुजुर्गों को शराबबंदी के इस अभियान में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने तथा अपने परिवार सहित आस पड़ोस पर भी नजर रखने तथा प्रशासन को अविलंब सूचित करने के लिए कहा गया। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को इस बुराई से बचने की सलाह देते हुए रोजी रोजगार और छोटे उद्यम पर ध्यान देने एवं परिवार के पालन पोषण तथा अच्छे खान-पान करने की सलाह दी। पदाधिकारियों ने इस तस्करी में संलिप्त शरारती तत्वों को चिह्नित करने तथा उन्हें मुख्यधारा में लौट जाने की अपील भी की। ग्रामीणों ने भी प्रशासन को उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर किसान सलाहकार नवीन पांडेय, सअनि संजय सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।