लकड़ी नबीगंज: शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड माधोपुर सिंहेश्वरनाथ शिव मंदिर परिसर में शनिवार को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सकलदेव प्रसाद की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में मंदिर के वार्षिकोत्सव व जल यात्रा की तैयारी की समीक्षा की गई। अध्यक्ष ने बताया कि 20 को मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर हवन, पूजा, भजन-कीर्तन, देवी जागरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं 21 अगस्त को जल यात्रा निकाली जाएगी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर सचिव बिरजानंद प्रसाद, सदस्य भोला ठाकुर, आचार्य मुकेश मिश्रा, पूर्व मुखिया रवींद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा, पुजारी अखिलानंद पांडेय, जयकुमार प्रसाद, किशोरी शर्मा, ललन साह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।