रघुनाथपुर: जलापूर्ति नहीं होने को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: शनिवार को प्रखंड के नरहन पंचायत के नवादा गांव के बनकट मनचक मोहल्ले में वार्ड संख्या 11 में नल जल योजना के तहत जलापूर्ति नहीं होने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि मुख्यमंत्री एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल मिशन योजना के तहत लगभग प्रत्येक वार्ड में औसतन 1500000 रुपए की लागत से योजना का शुरूआत किया गया. जिससे कि वार्ड स्तर पर प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल मिले. इस योजना के तहत नरहन गांव में भी जल मीनार बनाया गया परंतु दुर्भाग्य इस बात की है कि आज तक इस जलमीनार से पानी गांव के लोगों को नहीं मिल सका.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

वहीं एक ग्रामीण नागेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना भले ही आने वाले कल के बारे में सोच कर बनाई गई हो परंतु धरातल पर उस तरह से नहीं उतर पाई जिसकी कल्पना की गई थी. नतीजा सामने है यह योजना सिर्फ लूट की योजना बन कर रह गई. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन जिन वार्डों में नल से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जांच करा कर बहुत जल्द जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी. मौके पर सुभाष सिंह, भोला यादव, शिवसागर सिंह, संदीप यादव, रोहित राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.