रघुनाथपुर: युवक को गोली मार बाइक, मोबाइल व नकद की लूट

0

घायल के बयान पर एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी बाइक, मोबाइल व पांच हजार रुपये लूट ली तथा घटना को अंजाम देने के बाद भाटी की ओर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित महरौली निवासी मुस्ताक मियां के पुत्र नसरूद्दीन मियां ने थाना में आवेदन देकर एक नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गोली नसरुद्दीन के दाएं हाथ में लगी। बताया जाता है कि नसरुद्दीन मियां टारी बाजार स्थित एक व्यक्ति के गैरेज में बाइक धोने एवं सर्विसिंग का काम करता था। वह शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे किसी ग्राहक की बाइक लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही टारी बाजार के आगे पहुंचा एक बाइक के साथ चार बदमाश घात लगाए खडे़ थे।

जब नसरुद्दीन वहां पहुंचा तो बदमाशों ने उसे रोक बाइक, मोबाइल व रुपये लूटने का प्रयास करने लगे। नसरुद्दीन ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश बाइक, मोबाइल एवं पांच हजार रुपये लेकर भाटी गांव की ओर फरार हो गए। नसरुद्दीन द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा घायल को इलाज के लिए रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। नसरुद्दीन ने बताया कि लूटी गई बाइक एक ग्राहक की है जो सर्विसिंग व धुलाई के लिए दुकान पर दिया था।

जब देर शाम वह नहीं आया तो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसकी बाइक लेकर मैं घर जा रहा था। तभी बदमाशों घटना को अंजाम दिया। इस मामले में नसरुद्दीन के बयान पर थाना में प्राथमिकी की गई है, इसमें टारी बाजार निवासी धनजी यादव को नामजद तथा तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है। बयान में नसरुद्दीन ने यह भी आरोप लगाया है कि तीन दिन पूर्व धनजी यादव ने दुकान पर बाइक धुलाई एवं सर्विसिंग कराई थी। इसकी मजदूरी बाकी थी। मजदूरी मांगने के कारण उसने घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।