सिवान के भगवानपुर हाट में हुस्ना खातून की हत्या मामले में तीसरे आरोपित गोलू शेख की गिरफ्तारी को ले छापेमारी

0
  • 13 अप्रैल की शाम तेज धारदार हथियार से प्रहार कर उतारा गया था मौत के घाट
  • छपरा के दहियावां दरगाह निवासी है हुस्ना खातून

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव शेख टोली में अपनी पुत्री के घर आई महिला की 13 अप्रैल की शाम तेजधार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तीसरे आरोपित को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस मामले में मृतका की पुत्री अजमेरी खातून के आवेदन पर संजीदा बेगम,शबनम खातून एवं गोलू शेख को आरोपित किया गया है।ज्ञात हो कि छपरा के दहियावां दरगाह निवासी हुस्ना खातून अपनी पुत्री अजमेरी खातून के ससुराल बड़कागांव शेख टोली में आई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

13 अप्रैल को अजमेरी खातून रमजान के लिए खरीदारी करने बाजार गई थी। इस दौरान अजमेरी खातून की गोतनी संजीदा बेगम अपनी बहन शबनम खातून एवं गोलू शेख के सहयोग से उसकी हत्या कर कमरे छुपा दिया था। जब अजमेरी खातून बाजार से घर लौटी तो अपनी मां को न देख उसकी खोजबीन की तथा मां को नहीं मिलने पर वह चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोगों को आता देख सभी आरोपित भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने संजीदा बेगम व उसकी बहन शबनम खातून को पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा तीसरे आरोपित गोलू शेख की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।