रेलवे के AGM ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, रनिंग रूम समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

0

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर स्थित देवरिया सदर एवं छपरा स्टेशन तथा देवरिया सदर से छपरा तक गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस से खराब मौसम में गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु फुट प्लेट निरीक्षण किया । अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस से फुट प्लेट निरीक्षण करते हुये कि कि छपरा रेलवे स्टेशन पहुंचे, यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तदुपरांत वे छपरा क्रू लॉबी, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम तथा छपरा कोचिंग डिपो का व्यापक निरीक्षण किया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान उन्होंने रनिंग रूम के विस्तारीकरण कार्य एवं उसमें ठहरने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया और सम्बंधित को रनिंग रूम की समुचित रख-रखाव, साफ-सफाई व् सुधार हेतु निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक ने देवरिया सदर-छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर परिचालनिक सुगमता से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये इस रेल खण्ड के विभिन्न गतिअवरोधों काशन आर्डर को आवश्यक कार्य पूरा कर यथाशीघ्र समाप्त करने का निर्देश दिया ।

अपर महाप्रबन्धक ने यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत छपरा जं० के प्लेटफार्मों, सामान्य यात्री हाल, विभिन्न श्रेणी के यात्री प्रतीक्षालय, विश्रामालय एवं सरकुलेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया तथा स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, कोविड नियमों का पालन एवं स्टेशन के कार्यालयों में रखरखाव के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिया ।

निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक के साथ अपर मंडल रेल प्रबन्धक(परिचालन) शिव प्रताप सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-प्रथम जे.के.सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/कर्षण पंकज केशरवानी सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे ।