मैरवा के विद्यालय कक्ष में घुसा बारिश का पानी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
मैरवा प्रखंड के कई विद्यालयों के परिसर में बारिश का पानी एकत्रित होने से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। कुछ विद्यालयों के वर्ग कक्ष में भी पानी घुस गया है। हाई स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय और इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक इस समस्या को लेकर ज्यादा चितित हैं। सोमवार से यहां कक्षा संचालित होनी है। इतना ही नहीं जिन विद्यालयों में अभी शिक्षण कार्य स्थगित है वहां भी विद्यालय परिसर में जलजमाव को लेकर परेशानी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

शिक्षक विद्यालय जलजमाव से होकर जा रहे हैं। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़गांव में पानी वर्ग कक्ष में घुस गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवकाटोला का भी यही हाल है। प्राथमिक विद्यालय धुसा की स्थिति सब से खराब है। झरही नदी उफनाने के कारण पानी विद्यालय में घुस गया है। नगर पंचायत की सभी सड़कों पर भी जलजमाव से आने जाने में परेशानी है।