रालोसपा की बंदी का दिखा असर, दोपहर बाद सामान्य हुआ शहर

0
rolaspa

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के बबुनिया मोड़, जेपी चौक सहित शहर में मुख्य मार्गों को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में जिलाध्यक्ष रामदुलार वर्मा के नेतृत्व में सड़क जाम किया। इसको लेकर लोगों को दोपहर तक बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद बंदी और जाम का असर धीरे-धीरे समाप्त हुआ। तब से यातायात व्यवस्था फिर से सुचारू ढंग से बहाल हो गई। बंदी के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बंदी का प्रखंडों में आंशिक असर दिखा। जेपी चौक पर प्रदेश महासचिव हेमंत कुशवहा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया। युवा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवहाहा ने कहा कि दो फरवरी को राजभवन मार्च के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस से सोची-समझी साजिश के तहत हमला कराया। मौके पर दलित प्राकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र राम, प्रदेश महासचिव नंदलाल कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, संजय कुशवाहा, डॉ. कृष्णा प्रसाद, प्रकाशचंद्र,एए सिद्दीकी, फैयाज अहमद, गौतम कुशवाहा, राकेश कुमार सिंह, धनंजय साह, श्रीमती देवी,राधेश्याम यादव, अरस्तु कुशवाहा, विजय नारायण सिंह, शेखर कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, उदय प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गलियों से भी पैदल निकलना रहा मुश्किल

शहर के मुख्य मार्ग जाम होने से अन्य छोटी-छोटी सड़क व गलियों से पैदल निकलना भी मुश्किल रहा। सभी सड़कों में घंटों बाइक सवार व पैदल चलने वाले लोग परेशान रहे।

प्रशिक्षुओं को चुनाव प्रशिक्षण में पहुंचने में हुई परेशानी

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर पांच केंद्रों पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं मुख्य सड़क जाम होने से उन्हें प्रशिक्षण स्थल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।