दस वाहनों से दस हजार की राजस्व वसूली

0
awaidh vasuli

परवेज अख्तर/सीवान:- यातायात नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसते हुए 10 वाहनों के चालान काटा गया. शनिवार को मोटर यान निरीक्षक अर्चना कुमारी ने मुफस्सिल थाना के सामने सघन वाहन जांच अभियान के तहत करीब 10 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान बाइक के कागजातों एवं हेलमेट, ट्रीपल लोड गाड़ी चलाने वाले चालकों में हड़कंप मचा रहा. वे गलियों के रास्ते निकलते देखे गये. एमवीआई ने वाहन जांच के दौरान हेलमेट, प्रदूषण, ड्राइवरिंग लाइसेंस, वाहन के कागजातों का मांग किया, लेकिन दस वाहन चालकों के पास अलग-अलग कागजातों की कमी थी. इन वाहनों का चालान कर राजस्व की वसूली की गयी. चालान जमा करने के बाद वाहनों को छोड़ दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)