दरौंदा में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 3.94 लाख की लूट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव में सोमवार की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे के आसपास बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से तीन लाख 94 हजार रुपए लूट लिए. घटना थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर शनिचरा स्थान से महज दो सौ मीटर अंदर गांव के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव निवासी सरोज कुमार यादव महाराजगंज थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है. सोमवार को महाराजगंज शहर स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकालकर लेरुआ अपने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र लौट रहा था. इसी दौरान दरौंदा के रुकुंदीपुर शनिचरा स्थान से महज दो सौ मीटर अंदर गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर तीन लाख 94 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के बाद सीएसपी संचालक सरोज कुमार यादव ने बताया कि तीन बाइक पर सवार पांच की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने पीछे से आगर उनके ऊपर पिस्टल तान दी. अपराधी गोली मारने की बार बार धमकी दे रहे थे. जिसके बाद डर कर रुपयों से भरा बैग अपराधियों को दे दिया. पैसा लेने के बाद अपराधी हथियार हवा में लहराते हुए भागने में सफल हो गए. अपराधियों के जाने के बाद मैंने शोरगुल मचाना शुरू किया. इसके बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. बाद में पीड़ित ने थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह को इसकी सूचना दिया. घटना की जानकारी मिलते ही महाराजगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं दरौंदा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. इसके बाद सीएसपी संचालक के लिखित आवेदन पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.