सिवान के बड़हरिया में क्राइम अनकंट्रोल, अपराधियों ने युवक को मारी गोली

0
yuwak mari goli
  • सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ जितेंद्र पांडे
  • अपराधियों ने युवक को सीने में मारी है गोली
  • घटना: ज्ञानी मोड़ के समीप का

परवेज अख्तर /एडिटर इन चीफ :
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र ज्ञानी मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने एक 22 वर्षीय युवक को गोली मार दी है। सीने में गोली लगने के कारण उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।अपराधियों के गोली के शिकार युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी परमा शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र संजय कुमार शर्मा बताया जा रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उसके एक साथी ने ही उसे घर से बुलाकर ज्ञानी मोड़ के तरफ ले गया। उधर से लौटने के दौरान ज्ञानी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ, ओवरटेक कर सशस्त्र अपराधियों ने उसके सीने में गोली दाग दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उधर श्री प्रभाकर ने घायल युवक तथा उसके साथ गए साथी के मौखिक बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। उधर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देते समय उससे लूट की भी चर्चा हो रही है। इस पहलू पर भी पुलिस गहराई पूर्वक जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की गोली के शिकार युवक किस बैंक से पैसे की निकासी करके घर लौट रहा था। उस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाली जा रही है। उधर सूचना पाकर सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे दल बल के साथ सिवान सदर अस्पताल पहुंचे। तथा घायल युवक से बारीकी पूर्वक घटना की जानकारी ली। वही समाजसेवी श्रीनिवास यादव की देखरेख में घायल युवक का प्राथमिक उपचार कराया गया।