दुःखद:- पसिवड़ बाजार से मुर्गा बेचकर जा रहे अली हुसैन की दर्दनाक मौत

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सीवान-पैगम्बरपुर सड़क पर दारौंदा थाना क्षेत्र के करसौत व पसिवड़ बाजार के बीच बुधवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत निवासी इसहाक मियां का पुत्र अली हुसैन (22 वर्ष) था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसकी पसिवड़ बाजार पर दुकान है। बुधवार की देर रात पसिवड़ बाजार स्थित अपनी दुकान से मुर्गा बेचकर बाइक से घर आ रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस सड़क दुर्घटना में अली हुसैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। रात में ही सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखकर दारौंदा पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही दारौंदा पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर जायजा लिया। बुधवार की देर रात ही शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अली हुसैन अपने पांच भाई में सबसे छोटा था। उसकी तीन बहन भी है। घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीण व रिश्तेदार मृतक के घर पहुंच रहे हैं।